20अगस्त 25 को भीम जन्म स्थली महु (इंदौर) मध्य प्रदेश में महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन गति प्रदान करने हे धम्म मशाल यात्रा

Spread the love

20अगस्त 25 को भीम जन्म स्थली महु (इंदौर) मध्य प्रदेश में महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन गति प्रदान करने हे धम्म मशाल यात्रा

“समता सैनिक दल एवं भारतीय बौद्ध महासभा, इंदौर, सभी बौद्ध आंबेडकर संगठन”इंदौर एक ही लक्ष्य एक ही नारा मुक्त करो महाबोधि महाविहार हमारा” हम बौद्धों की धरोहर भगवान् बुद्ध की  ज्ञान स्थली महाबोधि महाविहार बौद्ध गया को मुक्त कराने एवं BT Act 1949 को निरस्त कराने के लिए दशकों से विश्व के बौद्ध समुदाय आंदोलन करते आ रहे है, उन्हीं के आंदोलन को गति प्रदान करते हुए भारत के समस्त बौद्ध एवं अम्बेडकरवादी संगठनो ने आल इण्डिया बुद्धिस्ट फोरम के माध्यम से महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन की शुरुआत की गई, सैकड़ो दिनों तक हमारे बौद्ध भुक्खु भूख हड़ताल कर अपनी जान की परवाह न करते हुए और अनेकों परेशानियों का सामना करते हुए महाबोधी विहार के प्रांगण मे बैठे रहे। हजारों लोग उनकी मदद के लिए उन्हे सहयोग देने गए, किन्तु हम मे से अधिक्तर लोग किसी न किसी वजह से वहाँ जा कर सहयोग न कर सकें, परंतु आज हम सभी के पास यह मौका है की हम भी हमारे बुद्ध विहार को मुक्त कराने के लिए सहभागी बन सकते है।

20 अगस्त 2025 बुधवार दोपहर 2:30 बजे इस आंदोलन के प्रमुख आकाश लांबा जी, पूज्य भंते धम्मशिखर जी, भारतीय बौद्ध महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबोधि पाटिल जी, समता सैनिक दल राष्ट्रीय संगठक मार्शल सुनील सरिपुत्त सर एवं भुक्खू संघ की उपस्तिथि मे डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की जन्मस्थली महू से मशाल धम्म यात्रा इंदौर तक निकाली जायेगी जिसमे हम बड़ी संख्या मे अपनी उपस्तिथि दर्ज कराकर इस आंदोलन मे सहयोग प्रदान कर यात्रा को सफल बनाए। और भारत सरकार और बिहार सरकार को यह संदेश दे सकें की भारत के बौद्ध अपनी धरोहर को बचाने के लिए तत्पर है।

“आयोजक: महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन समिति,  सभी बौद्ध समाज, सभी बौद्ध आंबेडकर संगठन सभी बौद्ध विहार समितियां इंदौर मध्यप्रदेश”

 

Previous post आर.डी. के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम मेड इन थ्रीडी, सीड द फ्यूचर एंटर प्रेन्योर्स प्रोग्राम में आरडीपीएस का हुआ चयन
Next post शोभापुर कालोनी बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा समक्ष स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा ध्वजारोहण पुष्प माला अर्पण