रिपब्लिकन पार्टी का 3अक्टूम्बर 68 दिवस न्याय स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व पर कार्य करना रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का लक्ष्य और उद्देश्य है

Spread the love

रिपब्लिकन पार्टी का 3अक्टूम्बर 68 दिवस 

न्याय स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व पर कार्य करना रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का लक्ष्य और उद्देश्य है 

डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब ने वंचित और पिछड़े बहुजन समाज को सामाजिक स्वतंत्रता, समानता और न्याय का अधिकार के लिए अस्पृश्यता को खत्म करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का गठन करने की घोषणा की थी। शिक्षा समानता और न्याय के बल पर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर अजीवन भर वंचितों के अधिकार के लिए कटिबद्ध रहे है।30 सितंबर 1956 को अनुसूचित जाति महासंघ (शेड्यूल कास्ट फेडरेशन) भंग कर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की घोषणा की थी लेकिन 6 दिसंबर 1956 को उनका दुःख त आकाशमिक निधन हो गया।1अक्टूबर 1957को प्रेसिडेंट की बैठक बुलाई गयी,जिस बैठक में एन शिवराज,यसवंतराव आम्बेडकर,पीटी बोराले,एजी पवार, दत्ता कट्टी, डी रुपवते उपस्थित थे।3 अक्टूबर 1957 को बाबा साहेब आंबेडकर के अनुयाइयों और कार्यकर्ताओं ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का गठन किया। जिसके  मद्रास दक्षिण के दलित नेता ए शीवराज राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का अपने समय का सबसे बड़ा सक्सेसफुल भूमी आंदोलन रहा है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का संविधान की प्रस्तावना में निर्धारित उद्देश्य और लक्ष्यों अर्थात न्याय स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व को साकार करना है।

Previous post मध्यप्रदेश में प्रे-नर्सिंग सलेक्शन काउंसलिंग टेस्ट(pnst) में भ्रष्टाचार का संकेत
Next post आमला ब्लाक कांग्रेस का कैंडल मार्च मासुम बच्चों को श्रद्धांजलि