बैतूल जिले में बड़े बड़े हर्ष उल्लास से संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब की 134 वी जयंती रैलियां निकालकर मनाई गई।

Spread the love

बैतूल जिले में बड़े बड़े हर्ष उल्लास  से संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब की 134 वी जयंती रैलियां निकालकर मनाई गई।

आम्बेडकरी सामाजिक लोगों ने जिले में जगह जगह बड़े हर्ष उल्लास से संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब की 134 जयंती प्रतिमा को पुष्प माल्यार्पण अभिवादन करके रैली का शक्ति प्रदर्शन करके आम्बेडकर अधिकार दिवस रुप में मनाया। सारनी पाथाखेड़ा शोभापुर कालोनी घोड़ाडोंगरी रानीपुर पाढर शाहपुर बैतूल आठनेर प्रभात पट्टन मुलताई बोरदेही हरन्या आमला देवगांव कनोजा काजली ससुन्द्रा रैली निकाल कर जयंती मनाई गई और बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन पर वैचारिक वक्तत्व हुए। जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी के शासकीय महाविद्यालय में व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ आमला ब्लाक के ग्राम देवगांव से काजली तक जयभीम नारे के साथ रैली निकाली गई हरन्या बोरदेही पंचायत में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा होल्डिंग वाहन के साथ बौद्ध गया मुक्ति आन्दोलन के समर्थन में पदयात्रा रैली निकाली गई।

Previous post अंबेडकर जयंती पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन
Next post अमेरिका में गूंजेगा जय भीम का नारा अब हर साल 14 अप्रैल आम्बेडकर दिवस के रुप में मनाने की घोषणा।