विश्व जनसंख्या दिवस लक्ष्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन की दी जाएगी सेवाएं: डॉ.उईके

Spread the love

विश्व जनसंख्या दिवसलक्ष्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन की दी जाएगी सेवाएं: डॉ.उईके

बैतूल। परिवार नियोजन हेतु तैयार लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन की सेवाएं दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रविकांत उईके विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरूवार को सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक यह कैंप लगाया एक। जिसमें अस्थायी साधन बच्चों में अंतर रखने हेतु माला एन,छाया गोली, निरोध, आई.यू.सी.डी एवं अंतरा इंजेक्शन के अलावा स्थाई साधन नसबंदी सेवाएं जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सिविल अस्पताल में प्रदाय की जायेगी।
जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.राजेश परिहार ने बताया कि 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य तेजी से बढ़ती जनसंख्या और उससे जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूकता लाना है।
कार्यक्रम में डीपीएम डॉ.विनोद साक्य उप. मीडिया अधिकारी महेश राम गुबरेले, डीसीएम कमलेश मसीह, प्रभारी परिवार कल्याण शाखा भगतसिंह उईके, एफआरएचएस इंडिया से डॉ.योगेश पवार ,श्री सुरेश वागद्रे, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र बैतूल से श्री कृष्णकांत पाटील, श्री विनक पवार एवं शहरीक्षेत्र की आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।

Previous post नगर पालिका में मासिक वेतन नहीं मिलने से बड़ा संकट दिया ज्ञापनl
Next post 15 जुलाई से प्रारंभ होगा राजस्व प्रकरणों के निराकरण का दूसरा चरण: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव