
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सद्यन जागरूकता अभियान का आयोजन
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सद्यन जागरूकता अभियान का आयोजन
बैतूल, 4 सितंबर 2024
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एकीकृत शाला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज में बुधवार को सघन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। एड्स नियंत्रण कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी डॉ.आनंद मालवीय ने छात्राओं को एचआईवी एड्स एवं प्रजनन रोग एवं मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सिफलिस रोग, टीबी रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श की जानकारी दी गई।
एआरटी काउंसलर सह डाटा मैनेजर श्री दिनेश भावकर द्वारा एचआईवी एड्स 2017 के संबंध में जानकारी एवं दैनिक जीवन में व्यायाम एवं खाने-पीने की शैली के बारे में बताया गया। लक्षगत हस्तगत परियोजना कार्यक्रम प्रबंधन श्री निर्देश मदरेले ने असामान्य मानसिक विकारों, मानसिक बीमारियों की पहचान एवं मानसिक विकारों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम में एक मूल मंत्र सही जानकारी पूरी समझदारी एड्स पर विजय की तैयारी के नारे लगवाये गये।
कार्यक्रम में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य श्री एल एल लिल्होरे, आईसीटीसी काउंसलर अनिता लोखंडे, वर्षा खातरकर, लैब टेक्नीशियन श्री गणेश साकरे, ओआरडब्ल्यू छाया प्रजापति, भाग्यश्री नामदेव, श्री अभिषेक सोनी, कीर्ति नामदेव, नमिता बरेठिया एवं लगभग 350 छात्राएं उपस्थित थी।