मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर आधारित पोस्टर का किया विमोचन

Spread the love

मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर आधारित पोस्टर का किया विमोचन

बैतूल, 5 सितंबर 2024
सीएमएचओ कार्यालय में गुरुवार को मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर आधारित पोस्टर का विमोचन मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश परिहार, एनआईए राज्य सलाहकार श्री आशीष डेनियल, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुशवाहा, एपीसी श्री सुबोध शर्मा के द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि न्यूट्रिशन इंटरनेशनल द्वारा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं ट्राइबल विभाग के संयुक्त रूप से मासिक धर्म स्वच्छता विषय को लेकर पोस्टर निर्माण किया गया है। किशोर स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत न्यूट्रिशन इंटरनेशनल द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले के 10 चयनित शासकीय विद्यालयों में पायलट परियोजना संचालित की जा रही है, जिसमे पोषण, स्वास्थ्य, मासिक धर्म के समय स्वच्छता आदि विषयों को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।

Previous post शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सद्यन जागरूकता अभियान का आयोजन
Next post रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए.