रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए.

Spread the love

 रेसलर विनेश फोगाट और बंजरग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल हुए।

6 सितंबर 24 को रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए. माना जा रहा है कि दोनों कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इस मौके पर मिडिया से विनेश फोगाट ने कहा कि बीजेपी जब हमें सड़कों पर घसीट रही है, तब तमाम विपक्षी पार्टियां हमारे साथ खड़ी थीं.

विनेश ने कहा, आज मैं देश सेवा के संकल्प के साथ कांग्रेस में शामिल हो रही हूं. हमारे हाथ में जो होगा, हम अपने लोगों का भला करूंगी. उन्होंने कहा कि जब हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी बीजेपी ने हमें फुंके हुए कारतूस समझ लिया था. बीजेपी आईटी सेल लगातार इसे साबित करने में लगी थी. लेकिन ओलंपिक में हमने खुद को साबित किया

Previous post मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर आधारित पोस्टर का किया विमोचन
Next post वंचित दलित अस्पृश्य समाज का नेता समाज का प्रतिनिधित्व करने के बजाय पार्टियों के हरिजन नेता बन कर रह गये है?