किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर व्यवसाय के अवसर तैयार किए जाएंगे: विधायक देशमुख

Spread the love

किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर व्यवसाय के अवसर तैयार किए जाएंगे: विधायक देशमुख

बाएफ के प्रभात पट्टन किसान उत्पादक संगठन की प्रथम वार्षिक आमसभा संपन्न
बैतूल। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा केंद्रीय क्षेत्रीय योजनांतर्गत सीबीबीओ बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्य प्रदेश के सहयोग से जिले के प्रभातपट्टन विकास खण्ड में गठित बाएफ के प्रभातपट्टन किसान उत्पादक संगठन द्वारा ग्राम परसोड़ी में बुधवार को एफपीओ की प्रथम वार्षिक आमसभा का सफलतापूर्वकआयोजन किया गया। प्रभातपट्टन किसान उत्पादक संगठन की प्रथम आमसभा में महिला एवं पुरुष सदस्य किसानों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
आमसभा में मुख्य अतिथि प्रभातपट्टन विधायक चंद्रशेखर देशमुख एवं राज्य समन्वयक बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्य प्रदेश अभिराज सिंह काम्बोज ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में मक्का, गेहूं उत्पादन अधिक होता है अत: आने वाले समय में सरकार की मदद लेकर एफपीओ द्वारा प्रसंस्करण एवं विपणन किया जाएगा। एफपीओ के माध्यम से किसान को आत्मनिर्भर बनाकर व्यवसाय के अवसर तैयार किए जाएंगे।
—कृषि विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी—
वरिष्ठ कृषि अधिकारी प्रभातपट्टन जितेश बिसंद्रे ने कृषि विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा किसानों को मृदा परीक्षण एवं जैविक खेती के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। किसान उत्पादक संगठन के अध्यक्ष प्रदीप देशमुख ने बताया कि एफपीओ में 300 शेयर होल्डर के साथ आगे बढ़ रहा है, इसके व्यापार को बढ़ाने के लिये किसानों को ज्यादा से ज्यादा कृषि क्षेत्र में क्रय-विक्रय करने की अपील की। एफपीओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल भक्ते द्वारा वर्ष 2023-24 एवं इस वर्ष में अभी तक सभी कार्यों का आय-व्यय का ब्यौरा, आगामी कार्य योजना तथा संगठन की क्षमता वर्धन तथा मेंबर फार्मर बढ़ाने की रणनीति के बारे में जानकारी प्रदान की।
—एफपीओ के कार्यों की दी जानकारी—
प्रभात पट्टन किसान उत्पादक संगठन बाएफ बैतूल जिले के अधिकारी यशवंत चरपे द्वारा एफपीओ के कार्य, फायदे आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन तथा आभार विश्वनाथ धोटे ने व्यक्त किया। आमसभा में प्रभातपट्टन किसान उत्पादक संगठन के अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, उपाध्यक्ष अनीता झोड़, बीओडी राजकुमार सातपुते, अशोक पांसे, सीमा धोटे, सुरेश देशमुख, विट्ठलराव गीद, शीला काले, गौरव देशमुख, राजेंद्र ठाकरे, अनुजेंद्र काले, मुकेश डढोरे, सीईओ निखिल भक्ते, लेखपाल गणेश कवड़ेती, एफपीओ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Previous post 18 एवं 19 वर्ष के भावी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ेंगे।
Next post प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जिले के 554 गांव का होगा विकास कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की तैयारियों की समीक्षा