आरडीपीएस में 170 प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित ।

Spread the love

आरडीपीएस में 170 प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित

शैक्षणिक, एनसीसी, खेल, संगीत गतिविधियों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

यह मंजिल नहीं है, हमेशा आगे बढ़े-ऋतु खण्डेलवाल

बैतूल। उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहराया जा रहा है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में श्रेष्ठ उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। 11 नवम्बर को आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में शैक्षणिक, एनसीसी, खेल एवं संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले 170 छात्र-छात्राओं को स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल एवं प्रिंसिपल ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफियों से सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया। सम्मान समारोह में देढ़ सैकड़ा से अधिक अभिभावक भी शामिल हुए।
विद्यार्थी नए लक्ष्य करें निर्धारित
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने कहा कि यह सफलता मंजिल नहीं है जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए नए लक्ष्य निर्धारित करने पर जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले, एनसीसी, प्रमाण पत्र हासिल करने एवं संगीत समिति प्रयागराज से अपना प्रथम वर्ष का प्रमाणन पूरा करने वाले 170 छात्र-छात्राओं को भव्य गारिमामय समारोह में सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित सम्मान समारोह की अभिभावकों ने मुक्त कंठ से सराहना कर इसे आरडी स्कूल प्रबंधन की अनूठी पहल बताया।

Previous post स्वरोजगार मूलक योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
Next post नवभारत साक्षरता अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए बैतूल को मिला प्रशस्ति पत्र