राजस्व वसूली की कार्रवाई में तेजी लाए: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Spread the love

राजस्व वसूली की कार्रवाई में तेजी लाए: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए

अतिक्रमण के विरूद्ध मुहिम जारी रहे

बैतूल 13 नवम्बर, 2024

बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थित में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिए कि शहर में अवैध कॉलोनियों के निमार्ण पर सख्ती से रोक लगाई जाए। शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध मुहिम निरंतर जारी रहें। प्रधानमंत्री आवास पट्टे का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। समस्त पटवारी अपने कार्य में सजगता और गंभीरता लाएं तथा लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण गंभीरता पूर्वक करें। राजस्व वसूली की कार्रवाई में भी तेजी लाएं और 30 नवंबर तक फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्य को हर स्थिति में पूरा करें। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद, एसडीएम श्री राजीव कहार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि पटवारी फौती नामांतरण, बंटवारा, फार्मर रजिस्ट्री, नक्शा तरमीम के प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करें तथा पटवारी हर माह फौती नामांतरण प्रकरणों के प्रतिवेदन तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने पटवारियों को यह भी निर्देश दिए कि पटवारी खुद अपने हल्के में जाकर लोगों के राजस्व समस्याओं के प्रकरण दर्ज कर कार्यों का निराकरण कराएं। सभी प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल में मौके पर जाकर दर्ज कराएं।

Previous post 500 करोड़ की अधिक लागत से बैतूल नगर में होंगे विकास कार्य
Next post *प्रतिमा स्थलों और स्मारकों का नगर पालिका करेगी सौंदर्यीकरण, पीआईसी की बैठक में कई निर्माण कार्यों को दी गई मंजूरी*