*प्रतिमा स्थलों और स्मारकों का नगर पालिका करेगी सौंदर्यीकरण, पीआईसी की बैठक में कई निर्माण कार्यों को दी गई मंजूरी*

Spread the love

*प्रतिमा स्थलों और स्मारकों का नगर पालिका करेगी सौंदर्यीकरण, पीआईसी की बैठक में कई निर्माण कार्यों को दी गई मंजूरी*

*प्रतिमा स्थलों और स्मारकों का नगर पालिका करेगी सौंदर्यीकरण, पीआईसी की बैठक में कई निर्माण कार्यों को दी गई मंजूरी*

प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में 35 बिंदुओं पर चर्चा, काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर हो सकती है कार्यवाही।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में गुरुवार 14 नवंबर 2024 को प्रेसिडेंट इन कॉउसिंल की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एजेंडे के अनुसार 35 बिंदुओं पर चर्चा हुई। नगर पालिका शहर में स्थित प्रतिमा स्थलों और स्मारकों का सौंदर्यीकरण करेगी। बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों कोमंजूरी दी गई।

 

नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में पीआईसी की बैठक गुरुवार को दोपहर 12 बजे शुरू हुई। बैठक में अध्यक्ष किशोर बरदे, सभापति दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, भावना माकोडे, संगीता धुर्वे, रोशनी झपाटे, गणेश महस्की एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम उपस्थित थे। बैठक में शहीद स्मारक सारनी में पेविंग ब्लाक लगाने, मृत पशुओं हेतु नया वाहन क्रय करने, मोटरपंप, स्टार्टर क्रय की दरों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत विभिन्न स्थानों पर सौंदर्याकरण, उत्सर्जित कचरे के समुचित निपटान हेतु उपलब्ध इकाइयों को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया। वार्ड 12 में प्रोफाइल टीन शेड निर्माण, वार्ड 16 में सीसी रोड, वार्ड 17 में पेवर ब्लाक, वार्ड 32 में पेविंग ब्लाक की दरों को मंजूरी दी गई। शॉपिंग सेंटर अंबेडकर प्रतिमा स्थल समेत अन्य संरचनाओं के जीर्णोद्धार करने पर भी विचार हुआ। वार्ड 31 में जैरी चौक पर पेविंग ब्लाक फिक्सिंग नहीं करने वाली फर्म पर कार्यवाही प्रस्तावित की गई। ई लाइब्रेरी के लिए कंप्यूटर कैबिन, विभिन्न निविदाओं के लिए विचार हुआ। बैठक में सभी शाखा प्रभारी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous post राजस्व वसूली की कार्रवाई में तेजी लाए: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
Next post कलेक्टर व एसपी ने ग्राम दुल्हारा में अवैध कोयला खनन स्थल का किया औचक निरीक्षण