*सुशासन सप्ताह के तहत वार्ड 4 में शिविर, 49 में से 23 आवेदनों का मौके पर निराकरण*

Spread the love

*सुशासन सप्ताह के तहत वार्ड 4 में शिविर, 49 में से 23 आवेदनों का मौके पर निराकरण*

सारनी। केंद्र सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए सुशासन गांव की ओर सप्ताह की शुरूआत गुरुवार 19 से हुई। पहले दिन वार्ड 4 में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि वार्ड 4 में आयोजित शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षद मीना ददन सिंह, भीम बहादुर थापा, किरण झारबडे उपस्थित थे। शिविर में कुल 49 शिकायतें आईं। इनमें से 23 का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष को समयसीमा में हल किया जाएगा। सीएमओ सीके मेश्राम ने बताया कि सुशासन गांव की ओर सप्ताह में निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें आम लोग अपनी समस्याएं रख सकते हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के शिविर भी यथावत जारी रहेंगे। शिविर में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी संगीत धुर्वे, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पशु चिकित्सा विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous post बेहतर स्वास्थ्य और शुद्ध मानसिकता का आधार है आहार – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Next post सारणी में सेकड़ो आम्बेडकरवादीयो ने गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।