
*नर्मदा नगर में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत श्रमदान के माध्यम से नर्मदा घाट पर सफाई का कार्य किया गया।*
*नर्मदा नगर में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत श्रमदान के माध्यम से नर्मदा घाट पर सफाई का कार्य किया गया।*
हेमराज बौद्ध
नर्मदा नगर, 16 अप्रैल 2025:माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान एवं जिला कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान दिनांक 30 मार्च से 30 जून 2025 तक पूरे मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज ग्राम पंचायत नर्मदा नगर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड पुनासा के तत्वावधान में नर्मदा घाट की साफ-सफाई का कार्य श्रमदान के माध्यम से किया गया ।
इस अभियान के अंतर्गत घाटों की सफाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं जल बचाने की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम पंचायत नर्मदानगर के सरपंच श्री महेश जायसवाल, जन अभियान परिषद पुनासा विकास खण्ड समन्वयक मोहन जाट,ग्राम सचिव प्रेमलाल सेन, ग्राम रोजगार सहायक जेवियर, परामर्शदाता राजू यादव, हरीश सातले, सचिन मंसारे तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी – हेमराज बौद्ध, राजेश पारधे, अनीता बौद्ध, रामपाल राठौड़, महेश कोगे, गोपाल मुजाल्दे, रेखा सैनी, सोनम शिंदे, बबीता निषादराज, मनीष मुजाल्दे एवं बलराम ठाकुर, उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त ग्राम विकास सेवा समिति चिकटीखाल के अध्यक्ष श्री प्रवीण जी मौर्य सहित ग्रामीण जनों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की एवं जल संरक्षण की शपथ ली।