जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राजीव तिगड्‌ढा एवं गुणवंत मंदिर के पास श्रमदान से की सफाई, जलस्रोतों का किया जा रहा संरक्षण

Spread the love

*जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राजीव तिगड्‌ढा एवं गुणवंत मंदिर के पास श्रमदान से की सफाई, जलस्रोतों का किया जा रहा संरक्षण*

सारनी। नगर पालिका सारनी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बुधवार 14 मई को पाथाखेड़ा के राजीव तिगड्‌ढा सार्वजनिक कुएं एवं गुणवंत बाबा मंदिर परिसर के पास गार्डन में श्रमदान कर सफाई की गई। नगर पालिका द्वारा अभियान के तहत जलस्रोतों एवं गार्डन समेत अन्य स्थानों पर श्रमदान कर सफाई की जा रही है।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आगामी 30 जून तक जलस्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य के साथ हरित अभियान भी चलाया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि अभियान के तहत निकाय क्षेत्र में सतत अभियान चलाकर जलस्रोतों को साफ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 मई को सुबह 8 बजे से पाथाखेड़ा तिगड्‌ढे पर स्थित सार्वजनिक कुएं एवं गुणवंत बाबा मंदिर परिसर के पास स्थित गार्डन की श्रमदान से सफाई की। इस मौके पर पार्षद योगेश बर्डे, भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, प्रवीण सोनी, नोडल अधिकारी रविंद्र वराठे, सहायक नोडल अधिकारी कमलेश पटेल व अन्य टीम मौजूद थी।

Previous post *बौद्ध समाज के देश में पहले मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस भुषण गवई जी का अभिनंदन*
Next post मॉक ड्रिल गैस गोदाम के पास ट्रांसफार्मर में आग की सूचना, नपा की फायर टीम ने 5 मिनट में पाया आग पर काबू, बिजली और सामान्य आग बुझाने का किया अभ्यास