महाबोधि महाविहार BT एक्ट निरस्त के समर्थन में बौद्ध अनुयायियों 4 दिवसीय धरना अंबेडकर चौराहा बैतूल में जारी

Spread the love

बोधगया में महाबोधि महाविहार  BT एक्ट निरस्त के समर्थन में बौद्ध अनुयायियों  4 दिवसीय धरना प्रदर्शन अंबेडकर चौराहा बैतूल में जारी

आर डी पाटील 

बैतूल। बोधगया बिहार  में महाबोधि महाविहार से BT एक्ट निरस्त करने के लिए आंदोलन चल रहा है, जो लगभग 180 दिनों से आंदोलन के समर्थन में बैतूल जिले के समस्त बौद्ध अनुयायियों के द्वारा धरना प्रदर्शन में जारी किया हुआ है। 26 बैतूल के अलावा 27 को आमला बैतूल और 28 तारीख को मुलताई सारणी एवं अन्य जगहों के बौद्ध अनुयायियो द्वारा किया जायेगा। महाविहार बौद्ध गया मुक्ति आंदोलन महाबोधि महाविहार की ट्रस्ट कमेटी में ब्राह्मणों की दखलअंदाजी के खिलाफ हैं और महाविहार बौद्ध गया  प्रबंधन बौद्ध समाज को सौंपने की मांग कर रहे हैं।

Previous post *अशोका गार्डन नाम अशोका के स्तम्भ से पढ़ा जागरूक बने विरासत बचाए।*
Next post बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लाक ग्राम कान्हावाडी में केंसर की चमत्कारी दवा रोजाना देश-विदेश से आते हजारों रोगी।