
औबेदुल्लागंज में डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण
औबेदुल्लागंज में डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण
बाबासाहेब जी प्रतिमा आपको स्वाभिमान से जीने की प्रेरणा देगी*
औबेदुल्लागंज।डॉ मोहनलाल पाटील 14 अप्रैल 25 को मप्र के जिला रायसेन औबेदुल्लागंज में डॉ.बाबा साहब आंबेडकर जी की 134 के जयंती के अवसर पर *औबेदुल्लागंज नगर परिषद* द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की आदमकद प्रतिमा मुख्य चौरहे पर बिठाई गई. प्रतिमा का अनावरण *माननीय सुरेंद्र पटवा,( पूर्व मंत्री एवं विधायक भोजपुर,*) द्वारा किया गया. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि *रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया* (आंबेडकर ) के राष्ट्रीय महासचिव *डॉ मोहनलाल पाटील,* विशेष अथिति *दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया* के ट्रस्टी चेसरमैन *डॉ चंद्रबोधि पाटिल* जी थे. कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष *श्रीमती लक्ष्मी सोनू चौकसे,* द्वारा किया गया इस मौके पर जिला महामंत्री रविंद्र विजयवर्गीय, मंडल अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र नागर ,सोनू चौकसे पूर्व मंडल अध्यक्ष, नपं उपाध्यक्ष *नमीता वागीश अग्रवाल*, श्री सुनील सेरिया ने सम्बोधित किया. *इस अवसर पर डॉ मोहनलाल पाटील कहा कि यह डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जी कि प्रतिमा आपको स्वाभिमान से जीने की प्रेरणा देगी*. इस अवसर पर
ओ पी गोदिया,सना आमिर ममनून, शंकर लाल ईरपाचे, सुजीत यादव, एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव एसडीओपी शीला सुराणा, सीएमओ राजकुमार शर्मा,उप यंत्री मुकेश जैन जनप्रतिनिधि ,पत्रकार गण एवं नगर के गणमान्य उपस्थित रहे। *अंबेडकर बुद्धिस्ट चैरिटेबल सोसायटी* द्वारा अतिथि स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया. संस्था के *अध्यक्ष सुनील सेरिया,* अनिल झागरे, सुनील वाल्मीकि, सौरभ मालवीय, मुकेश जाटव, भूपेंद्र मेहरा, रमेश कुमार, संजय झारिया, ब्रजेश बामनिया, जीवन निनोरिया, अमृत लाल सूर्यवंशी, उपेंद्र मालवीय, संजय प्रजापति, शांतिलाल परोलिया, अनूप चौधरी, आदि ने अतिथियों का सम्मान किया गया.डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया।