गोंदिया महाराष्ट्र से महाबोधि विहार मुक्ति अनिश्चितकालीन धरना पर पहुंच कर समर्थन दिया।

Spread the love

गोंदिया महाराष्ट्र से महाबोधि विहार मुक्ति अनिश्चितकालीन धरना पर पहुंच कर समर्थन दिया।

गोंदिया महाराष्ट्र से भारतीय बौद्ध महासभा, वंचित बहुजन आघाड़ी ने बौद्ध गया महाबोधि महाविहार में चल रहे मुक्ति अनिश्चितकालीन धरना स्थल पहुंच कर तन मन धन से समर्थन दिया। और कहा कि जब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा समर्थन करते रहेंगे। एक्ट 1949 समाप्त कर महाबोधि विहार को बौद्धो को देना ही होगा।

Previous post आदिवासी समाज में हिंदुत्व की विचारधारा स्थापित करने की साज़िश?