
नल जल आवर्धन योजना से पेयजल समस्या से क्षेत्र के लोगों को कब छुटकारा मिलेगा कुछ कहा नही जा सकता।
नल जल आवर्धन योजना में पेयजल की समस्या से कब छुटकारा मिलेगा कुछ कहा नहीं जा सकता?
विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी विधायक योगेश पंडाग्रे चुनाव प्रचार में सफेद झुठा दावा देखने में आया कि नल-जल आवर्धन योजना में घर घर नल कनेक्शन देकर पेयजल जल की समस्या से छुटकारा दिलाया है और नगर पालिका परिषद अधिकारी सीके मेश्राम जी ने शुद्ध पेयजल समस्या को हल करने को प्राथमिकता दी है लेकिन दस वर्ष से ज्यादा समय के बाद भी नल-जल योजना में घर घर नल कनेक्शन कार्य अब भी पुरा नही हुआ है और सारनी नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से कब छुटकारा मिलेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। जानकारी के अनुसार सारनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पालिका परिषद ने नल जल आवर्धन योजना में करोड़ों रुपए की लागत से पानी की टंकियो का निर्माण हुआ। अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाई घर घर नल कनेक्शन कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन जो कार्य पांच साल पुरा होना था नही हुआ है। नल-जल कनेक्शन कार्य में दस साल से ज्यादा समय बीत चुका है।सुत्रो से ज्ञात होता कि नल-जल आवर्धन योजना में नल जल कनेक्शन कार्य का ठेका गुजरात की किसी लक्ष्मी कंपनी को दिया गया है जिसने स्वयं से कार्य न करते हुए भोपाल के किसी ठेकेदार को पीटी कान्टैक्ट में दिया उसने भी सारनी के कबाडीयो को कमीशन में काम दे दिया गया है। नल-जल आवर्धन योजना में अंडरग्राउंड में लगने वाला पाइप हल्की घटिया क्वालिटी का है जो जांच पानी सप्लाई के दौरान जहां तहां से लिकिज होने का मामला सामने आ रहा है।