
*तथागत भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के पावन अस्थिधातुओ का मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भव्य स्वागत हुआ।*
तथागत भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के पावन अस्थिधातुओ का मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भव्य स्वागत हुआ।
इंडो एशियन मैत्ता फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित अस्थि धातु यात्रा का मध्य प्रदेश की भूमि पर समापन हुआ।
इंडो एशियन मैत्ता फाउंडेशन के प्रभारी मुकुल लक्ष्मण वाघ ने बताया कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय सेकेट्री नितिन गजभिए जी के अथक प्रयासो से मध्य प्रदेश के बौद्ध अनुयाईयो को इन पवित्र अस्थिधातु के दर्शन हो सके इस हेतु सभी ने उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर थायलेंड से सिस्टर डॉ एबिनिता चायचान,रंगसिमा थांगपंचुंग, डॉ बैंचाई लोरफिनट, डॉ तितिमा लोरफिनट, श्रीलंका से पूज्य भंते सुमिताथेरो, सुमनारत्न थैरो, भंते महानाम थेरो, म्यांमार से भंते देवा मित्ता सहित श्रीलंका पुरात्तव विभाग से जुड़े प्रतिनिधि, भारतीय बौद्ध भिक्षु संघ के बौद्ध भिक्षुगण, मध्य प्रदेश भारतीय बौद्ध महासभा प्रदेश अध्यक्ष मुकुल लक्ष्मण वाघ इंडो एशियन मैत्ता फाउंडेशन के सदस्य स्मिताताई वाकडे, व मध्य प्रदेश सौंसर छिंदवाड़ा के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।