*झोला छाप डॉक्टरों से सरकारी डॉक्टर परेशान फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई*

Spread the love

*झोला छाप डॉक्टरों से सरकारी डॉक्टर परेशान फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई*

विगत 1 महीने में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीज को गलत दवाई देने के या गलत उपचार करने की वजह से पाथाखेड़ा कोयला क्षेत्र प्रेमनगर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में झोलाछाप डॉक्टरो से इलाज करने पर ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर मरीज आ रहे है। गौरतलब है कि पाथाखेड़ा क्षेत्र के प्रेमनगर में संचालित स्वास्थ्य केंद्र सुबह दस बजे से शाम के पांच बजे तक खुला रहता है। यहां डाक्टर समय पर कभी नहीं आते है, दौरान तबीयत बिगड़ने पर मरीज झोलाछाप डॉक्टरों की शरण जाकर इलाज करवाते है। विगत दो वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र खुला हुआ है लेकिन उपयुक्त इलाज का अभाव बना हुआ है, यहां खांसी बुखार दर्द की गोलियों के अलावा कुछ नही मिलता है। स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर संजय जी का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर जो कि बगैर डिग्री का इलाज कर रहे हैं गलत इंजेक्शन, गलत दवाइयां, गलत तरीके से ब्लड टेस्ट करवा रहे हैं फिर भी उनको आराम नहीं मिल रहा पूरा कैसे बिगड़ने के बाद वह हमारे पास लेकर आते हैं मजबूरी में हमें उन्हें बैतूल भोपाल रिपेयर करना पड़ता है मरीजों की स्थिति जितनी गंभीर कर देते हैं की कई मरीज तो रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। कांग्रेस सेवादल के जिला उपाध्यक्ष रमजान सिद्धकी ने कहा कि क्षेत्र में फैले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कई शिकायते होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से झोलाछाप डॉक्टरों का वर्चस्व बढ़ा हुआ है। झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

इससे पहले कई बार c h a mसाहब को कई माध्यम से अवगत कराया गया फिर भी विगत 10 वर्षों से कोई भी जांच नहीं हो रही इससे पता लगता है कि जिनका विधायक खुद निजी अस्पताल चल रहा है उनके क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला बढ़ रहा है फिर भी नहीं हो रही है कार्रवाई।

 

Previous post कलेक्टर ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक
Next post कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली