
आरटीई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार 23 फरवरी से 03 मार्च तक
कलीराम पाटिल
बैतूल-निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये अशासकीय विद्यालयों में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये गये है। जारी निर्देशों के अनुसार आरटीई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार के लिए 23 फरवरी से 03 मार्च 2024 तक ऑनलाईन आवेदन इस लिंक http://rteportal.mp.gov. in के माध्यम से किये जा सकते है। निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी एवं समय सारणी हेतु एजुकेशन पोर्टल पर पब्लिक डोमेन में प्रदर्शित राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्रमांक/राशिके/आरटीई/2024/771 भोपाल से प्राप्त की जा सकती है।