*बैतूल जिले का बौद्ध युवक युवती परिचय एव पारिवारिक मिलन समारोह 22 को,भोपाल में हुआ पोस्टर का विमोचन*

Spread the love

*बैतूल जिले का बौद्ध युवक युवती परिचय एव पारिवारिक मिलन समारोह 22 को,भोपाल में हुआ पोस्टर का विमोचन*

 

बैतूल । वांटेड टाइम्स । दि बुद्धिष्ट सोसायटी आफ इंडिया जिला बैतूल के तत्वावधान में 16 वाॅ बौद्ध युवक -युवती परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह एवं पारिवारिक मिलन समारोह 22 दिसम्बर रविवार को पंचशील बुद्ध विहार (डाॅ अम्बेडकर भवन)सदर बैतूल में आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम मे विशेष उपस्थिति के रूप में पूज्य भंते नागदीपांकर महाथेरो रहेगे साथ ही सोसायटी के ट्रस्टी चेयरमेन चन्द्रबोधी पाटील ,केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री डी.डी उईके,स्थानिय विधायक हेमंत खंडेलवाल ,आमला विधायक योगेश पंडागरे  व सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष सीएल बौद्ध संयोजक कमल घोगरकर और बौद्ध समाज संगठन इंदौर से मालती झरबडे उपस्थित रहेगे। 

            कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन वांटेड टाइम्स समाचार पत्र समूह के हेड आफिस भोपाल स्थित अलकनंदा काम्पलेक्स एमपी नगर प्रेस काम्पलेक्स में समूह  के सीईओ संदीप एच.मानकर की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर दि बुद्धिष्ट सोसायटी आफ इंडिया जिला बैतूल शाखा के जिला अध्यक्ष संदीप पाटील ,उपाध्यक्ष धर्मदास दवंडे ,महासचिव कमलेश उबनारे,कोषाध्यक्ष शिवकिशोर पाटील ,दिनेश पाटील व विनोद दवंडे उपस्थित थे। समीति के पदाधिकारियो ने कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये आमंत्रित किया।

 

Previous post *परिषद का विशेष सम्मेलन: बाबा मठारदेव के मेले में रहेंगी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं, आनंदोत्सव में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम*
Next post दलित, ओबीसी, मॉइनोरिटीज एवं आदिवासी (डोमा) परिसंघ के तत्वावधान में दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली का आयोजन।