
सांची बौद्ध मेले में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री श्री किरण रिजुजी का हुआ भव्य स्वागत।
सांची बौद्ध मेले में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री श्री किरण रिजुजी का हुआ भव्य स्वागत।
भोपाल । रायसेन जिले के सांची बौद्ध मेला मे पहुचे *केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मा. किरण रिजुजी* के आगमन पर दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया के ट्रस्टी चेयरमैन *डा चंद्रबोधी पाटील* ने स्वागत किया । स्वागत करनेवालों में सांची के विधायक *श्री प्रभुराम चौधरी*, *श्रीलंका महाबोधि सोसायटी* के चेयरमैन *पूज्य बानगल उपतिस्स* नायक थेरो, सांची सेंटर के इंचार्ज *पूज्य बी विमलत्तिस* थेरो, पूज्य *यु तपस्सी* थेरो, थायलैंड के *डा सुपचाई वेरापुचोंग* आदि शामिल थे। केन्द्रीय मंत्री श्री किरण रिजूजी ने दिप प्रज्वलित किया तथा *भगवान बुद्ध के अग्र शिष्य अर्हत सारिपुत्र एवं अर्हत महामोगल्यान के अस्थि कलश* का दर्शन कर पूजा की। इस अवसर पर पूज्यनीय भिक्षु संघ ने सुत्रपठन कर आशीर्वाद दिया । विहार परिसर में उपस्थित भारतीय भिक्षु संघ के 250 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित किया। *माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इस अवसर भेजा गया संदेश भी वाचन किया*। इस अवसर पर बढ़ी संख्या में बौद्ध उपासक एवं बौद्ध उपासिकाए उपस्थित थी। इनमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़ से अधिक संख्या में बौद्ध उपासक उपस्थित थे।