दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक का किया वितरण

बैतूल  3 दिसंबर2024

        समग्र शिक्षा अभियानन्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज ऑडिटोरियम में समस्त विकासखण्डों से चयनित विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों के लिए सामर्थ्य अनुसार खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीश श्रीमती महजवीन खानश्री सोमनाथ राय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूलश्री अजीत मेरावी डिप्टी कलेक्टर बैतूलजिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल कुशवाहाएडीपीसी (रमसा) श्री संजीव श्रीवास्तव एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री जितेंद्र कुमार भनारिया द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया। दिव्यांग बच्चों द्वारा साइन लैंग्वेज के माध्यम से राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 3 दिसंबर के अंतर्गत विकलांग दिवस घोषित किया गया। वर्ष 1998 से प्रतिवर्ष विश्व दिव्यांग दिवस मनाते जा रहे हैं तथा शासन द्वारा दिव्यांगजनों को प्राप्त होने वाली सुविधा एवं उनसे संबंधित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

दिव्यांगजनों से संबंधित योजनाओं की दी जानकारी

       जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री सोमनाथ राय एवं श्रीमती खान द्वारा भी दिव्यांगजनों से संबंधित योजनाओं के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री विरेन्द्र परिहार ने बताया कि समस्त विकासखण्डों से चयनित कक्षा 1 से 12 कुल 218 दिव्यांग बच्चों ने रंगोलीचम्मच दौड़चित्रकलागायननृत्यचुटकुलेभाषणकविताकुर्सी दौड़100 मीटर दौड़निबंध लेखन एवं शिक्षकों ने ब्रेल लिपि (सांकेतिक) भाषा प्रतियोगिता में सहभागिता की। दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। समस्त बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक वितरण किया गया।

Previous post मानव मानव में उंच नीच का भेद वह धर्म नहीं षंड़यंत्र है मानव समाज के लिए हानिकर है।
Next post तमिलनाडु में फेंगल तूफान, जीवन अस्त-व्यस्त, आर्थिक मदद की गुहार।