तमिलनाडु में फेंगल तूफान, जीवन अस्त-व्यस्त, आर्थिक मदद की गुहार।

Spread the love

तमिलनाडु में फेंगल तूफान, जीवन अस्त-व्यस्त, आर्थिक मदद की गुहार।

तमिलनाडु में फेंगल तूफ़ान और उसके बाद में हुए अति मूसलाधार बारिश से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त होने का विडियो वायरल से जानकारी हुई है तूफान और अतिमूसलाधार बारिश से घर ध्वस्त हुए, रोड उखड गए, पशु, जानवर बह गए, पिने के लिए पाणी तक नहीं है| जीवनावश्यक और जरुरी चीजे बर्बाद होने के कारण खाने के लिए भी कुछ नहीं है| यह सब विलुपुरम से हमारे साथी कंदासामी  के यहाँ की स्थिती है| उसके पुरे ऑफिस में पाणी भरने से कंप्यूटर से लेकर सारी महत्वपूर्ण फाइल नष्ट हो गए है|जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,मदद करना जरुरी रहेगा, सबसे ज्यादा पीड़ित लोग है जिन्हें पिछले तीन दिन से कुछ भी रहत सामग्री नहीं मिली है। तमिलनाडु के लोगों को आर्थिक सहायता नवसर्जन ट्रस्ट के एक्सीस बैंक अकाउंट न.058010100036193 में  कर सकते है। 

Previous post दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
Next post *संबल योजना के तहत हितग्राहियों को दिया हितलाभ*