*संबल योजना के तहत हितग्राहियों को दिया हितलाभ*

Spread the love

संबल योजना के तहत हितग्राहियों को दिया हितलाभ

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का किया सीधा प्रसारण, नगर पालिका अध्यक्ष ने संबल योजना के चेक वितरित किए।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में बुधवार को संबल योजना के तहत राशि हस्तांतरित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 6 हितग्राहियों को योजना के तहत राशि हस्तांतरित की गई।नगर पालिका परिषद सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का हस्तांतरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद सारनी में किया गया। योजना शाखा प्रभारी घनश्याम पांडे ने बताया कि संबल योजना के तहत कुल 6 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किए गए। इसमें पांच हितग्राही को सामान्य मृत्यु पर 2 -2 लाख एवं एक हितग्राही को दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे ने पात्र हितग्राही को सहायता राशि के चेक वितरित किए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और अन्य की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि संबल योजना से सहायता प्राप्त करने वाले लोगों को अपने परिजन को खोने के बाद भी संबल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार लोगों के हित में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में योजना शाखा के रामराज यादव, राजेश  वागदरे, मुरारी यादव, चन्द्रकला पाल, पप्पी अश्वारे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Previous post तमिलनाडु में फेंगल तूफान, जीवन अस्त-व्यस्त, आर्थिक मदद की गुहार।
Next post मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि