शहीद जवान स्व श्री मोहित धुर्वे का सैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

Spread the love

शहीद जवान स्व श्री मोहित धुर्वे का सैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

बैतूल 21 दिसंबर2024

        जिले के पाढर क्षेत्र के ग्राम भूड़की में भारतीय सेना के 228 फील्ड रेजीमेंट के जवान गनर स्व श्री मोहित धुर्वे का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया। गनर मोहित धुर्वे छुट्टी के दौरान 10 दिसंबर 2024 को अपनी यूनिट वापिसी के लिए रिजव्रेशन के लिए मोटरसाइकल पर जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मिलिट्री अस्पताल कामठी तथा जीएमसी नागपुर में इलाज के दौरान 20 दिसंबर 2024 को प्रातः 07:40 पर उनका देहांत हो गया। उनका पार्थिव शरीर शनिवार सुबह नागपुर से शहीद भवनबैतूल में लाया गया और श्रद्धांजली अर्पित की गई। शहीद भवन की कार्य व्यवस्था बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा की गई।  इस दौरान विधायक श्री हेमंत खंडेलवालजिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौ सेना) सुमीत सिंह, (से.नि.)अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री राजीव कहारएसडीओपी शालिनी परस्तेपूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारीबैतूल के पूर्व सैनिक एवं अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

21 कोर एवं स्टेशन कमांडर पचमढ़ी ने दी सैन्य श्रद्धांजलि

       गनर मोहित धुर्वे का पार्थिव शरीर पूरे साज सज्जा के साथ सेना के वाहन से पूर्व सैनिकों द्वारा उनके पेत्रक गांव भूड्कीपाढर ले जाया गयाजहां सेना की ओर से जीओसी 21 कोर एवं स्टेशन कमांडरपचमढ़ी की तरफ से सैन्य श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह ऊईकेजिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौ सेना) सुमीत सिंह, (से.नि.)अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री अभिजीत सिंह एवं भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष श्री पंद्रम डांगे द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। 

       समारोह के अंत में सैन्य परंपरानुसार सैन्य यूनिट द्वारा श्री मदन धुर्वे पिता गनर मोहित धुर्वे कों वह तिरंगा भेंट कियाजिसमें उनके पुत्र का पार्थिव शरीर पेत्रक गांव लाया गया। अंतिम यात्रा में असंख्य नागरिकों ने आगे आकर सम्मान दिया तथा रास्ते में शा.उ.मा.वि. पाढर और आर्मी स्कूल आठवामील के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा भी सम्मान दिया गया। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शव यात्रा के दौरान पुलिस की उत्तम व्यवस्था देखकर सेना एवं पुलिस की एकजुटतावर्दी तथा देश के लिए समर्पण का भाव दिख कर रहा था। इससे पहले जवान को स्टेशन कमांडरकामठी द्वारा नागपुर में भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Previous post आमला में आम्बेडकरवादीयो ने अमित शाह के खिलाफ ज्ञापन दिया।
Next post केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईके का किया “प्रकृति परीक्षण” 849 लाभार्थियों का “प्रकृति परीक्षण” किया गया