मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।

Spread the love

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।

बैतूल 23 दिसंबर2024

       मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखंडों में सोमवार आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम दातोरा में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला गवाहडे द्वारा श्री मधु पटने एवं ग्राम खेड़ीरामोसी में सरपंच महोदय श्रीमती मीना उइके द्वारा श्री राजकुमार घोड़की को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। भीमपुर के चैहटा में श्री नमाय पिता श्री मालजी 70 वर्ष का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। साथ ही आठनेर के उमरी में जन्म प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मुलताई के शास्त्री वार्डग्राम सोनोराआमला के निमझिरीशाहपुर के झापड़ीचिचोली के नगरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन कल्याण अभियान में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

 

Previous post जेएच महाविद्यालय में 28वे राष्ट्रीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन
Next post अमानवीय जाति भेदभाव ब्राह्मणी वैदिक संस्कृति व्यवस्था प्रतिक्रांतिकात्मक क्रांति थी,मनुस्मृति दहन।