
गृहमंत्री के बयान के विरोध में आज निकलेगी रैली
गृहमंत्री के बयान के विरोध में आज निकलेगी रैली
बैतूल। डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर पूरे एससी, एसटी और ओबीसी समाज में आक्रोश है। इस विरोध में आज 24 दिसंबर, मंगलवार को फूले शाहू अंबेडकर वरिष्ठ नागरिक जन जागृति समिति के बैनर तले भारतीय बौद्ध महासभा जिला बैतूल, सामाजिक जन कल्याण समिति जिला बैतूल, न्यू चेतना समिति बैतूल, राष्ट्रीय मूल निवासी संघ बैतूल, और धम्म प्रचार समिति बैतूल द्वारा संयुक्त रूप से रैली निकाली जाएगी। रैली सुबह 11 बजे अंबेडकर चौक से प्रारंभ होगी और शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. आंबेडकर के संबंध में की गई टिप्पणी का कड़ा विरोध दर्ज किया जाएगा। इस आयोजन से जुड़े संगठनों का कहना है कि गृहमंत्री की टिप्पणी ने समाज के हर वर्ग को आहत किया है। उन्होंने बताया कि डॉ. आंबेडकर देश के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। उनके प्रति इस प्रकार की टिप्पणी अस्वीकार्य है।