वीर बाल दिवस पर बैतूल विधायक ने गुरूद्वारा में की अरदास श्री गुरू गोविन्द सिंघ के साहबजादो के साहस – बलिदान को किया नमन ।

Spread the love

वीर बाल दिवस पर बैतूल विधायक ने गुरूद्वारा में की अरदास

श्री गुरू गोविन्द सिंघ के साहबजादो के साहस बलिदान को किया नमन।

बैतूल / सिख धर्म के दसवें गुरू श्री गुरू गोविन्द सिंघ के चार साहिबजादों के शहीदी को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित किया है । वीर बाल दिवस पर बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने गुरूद्वारा बैतूल में अरदास कर श्री गुरू गोविन्द सिंग के साहिबजादों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके साहस और बलिदान को याद किया । इस दौरान बडी संख्या में सिख समाज के लोग जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि सिख धर्म के दसवें गुरू श्री गुरू गोविन्द सिंघ के चार साहिबजादो अजीत सिंघ, जुझारसिंघ, जोरावर सिंघ व फतेह सिंघ की शहादत को याद करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित किया है । वीर बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर श्री गुरू गोविन्द सिंघ के चारों साहिबजादोें के साहस और बलिदान को नमन किया गया । वीर बाल दिवस आयोजन के लिए सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में,जनप्रतिनिधि,भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं सिख समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Previous post *प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का खजुराहो से किया सीध प्रसारण*
Next post *मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत वार्ड 6 और 33 में आयोजित हुआ शिविर 36 आवेदनों का हुआ निराकरण*