*मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत वार्ड 6 और 33 में आयोजित हुआ शिविर 36 आवेदनों का हुआ निराकरण*

Spread the love

*मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत वार्ड 6 और 33 में आयोजित हुआ शिविर 36 आवेदनों का हुआ निराकरण*

सारनी। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत वार्ड 6 और 33 में शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दी गई। शिविर में कुल 36 समस्याओं का समाधान किया गया। 

केंद्र एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में किया जा रहा है। इसमें संबल, मातृवंदना योजना, आयुषमान योजना, उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि, वृद्धावस्था पेंशन योजना, जलावर्धन योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दी जा रही है। इसके अलावा उन्हें योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है। गुरूवार को वार्ड 6 में आयोजित हुए शिविर में 66 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 17 का निराकरण किया गया। इसी तरह वार्ड 33 के शिविर में कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए एवं उनमें से 19 का निराकरण किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि उक्त शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याएं हल की जा रही हैं। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षद वार्ड 6 चंद्रा सोनेकर, वार्ड 33 पार्षद रेखा सुनील भलावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, उपयंत्री कमलेश पटेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।  शिविर में महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पशु चिकित्सा विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous post वीर बाल दिवस पर बैतूल विधायक ने गुरूद्वारा में की अरदास श्री गुरू गोविन्द सिंघ के साहबजादो के साहस – बलिदान को किया नमन ।
Next post *वार्ड 12 शांति नगर में 6 लाख से लगेंगे पेविंग ब्लाक, नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन*