जय भीम – जय संविधान का नारा *अल्पसंख्यकों* के हितों के लिए है – डॉ मोहनलाल पाटिल

Spread the love

जय भीम – जय संविधान का नारा *अल्पसंख्यकों* के हितों के लिए है – डॉ मोहनलाल पाटिल

कर्नाटक। दिनांक – 06 फरवरी 25 को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर*) के राष्ट्रीय सचिव एवं कर्नाटक राज्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमजद खान द्वारा NSA कन्वेंशन सेंटर, शामपुर मेन रोड (डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज के पास)*, बैंगलोर में अल्पसंख्यक सेल प्रदेश कार्यकर्ताओं सम्मेलन का आयोजित किया। कार्यक्रम को *मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मोहनलाल पाटिल*, राष्ट्रीय सचिव श्री पित्त वर प्रसाद*, श्री पी. बालकृष्णन, श्री ख्वाजा अमीनुद्दीन, सिमेद अहमद, सलमा एम दक्षिण भारत महासचिव श्री प्रभु जी सी*, प्रदेश सचिव रमेश नाटेकर, सरदार हमजा (सिटी मार्केट), हरीश बाबू, पार्थिबन, सोम शुखर, *कर्नाटक युवा अध्यक्ष *विनोद शेखर ने सम्मेलन को संबोधित किया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेताओ का स्वागत किया ।  मिटिंग में पार्टी के बाबू, सैयद इमरान, फारूक, इस्माइल, सैयद इम्तियाज, प्रकाश सिंघे, धोडिम्बा हरिजन, हारिस कुमार, अतितुर रहमान, नगीना, अमजद नगीना, साजिद, अजहर, जावेद शामिल थे।  अल्पसंख्यक सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. इस अवसर डा मोहनलाल पाटील* ने मिटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा भारतीय संविधान में है, संविधान निर्माता डा बाबासाहेब आंबेडकर जी ने संविधान में अल्पसंख्यक समुदाय का विशेष ध्यान रखा है। इसलिए हमे संविधान बदलने की बात करनेवालों समक्ष जय भीम – जय संविधान* के नारे लगाकर आगह करना चाहिए।  कार्यक्रम के आयोजक अमजद खान ने कहा कि मै बाबासाहेब की बनाई रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) को कर्नाटक और देश में बढाने के लिए तन मन धन लगाऊंगा। श्री पीट्टा वरा प्रसाद जी ने कहा कि आरपीआई के माध्यम से रिपब्लिकन विचारधारा लोगो तक पहुंचा रहे है। लोकतंत्र बचाने के लिए यह आवश्यक है।

Previous post हिंदी उर्दू माध्यमिक शाला के छात्र ने पर्यावरण ओलंपियार्ड में प्राप्त की प्रथम रैंक जिला स्तर के लिए हुआ चयन
Next post डॉ.सुमित पटैया को दी श्रद्धांजलि।