
पारसडोह डेम की पाईप लाईन फूटने से किसान की फसल हुई बर्बाद-मुलताई कार्य पालन यंत्री की ध्यान नही देने की कलेक्टर से की शिकायय-बर्बाद फसल का मुआवजा दिए जाने की लगाई गुहार
पारसडोह डेम की पाईप लाईन फूटने से किसान की फसल हुई बर्बाद-मुलताई कार्य पालन यंत्री की ध्यान नही देने की कलेक्टर से की शिकायय-बर्बाद फसल का मुआवजा दिए जाने की लगाई गुहार

आवेदन के माध्यम से किसान ने बताया कि उनकी कृषि भूमि ग्राम पुसली में स्थित है। जिसमें से सिंचाई के लिए पारसडोह डेम की पाईप लाईन गई है। उक्त पाईप लाईन खुल जाने के कारण उनकी कृषि भूमि में लगी फसल को नुकसान हो रहा है। पाईप लाईन को सीमेंट कांक्रीट से सुधार कर खुले पाईप को बंद किया जाना आवश्यक है। इसके पूर्व में भी पाइपलाइन फूट गई थी जिसके कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने बताया कि उक्त पाईन लाईन को सुधारा दिया गया, लेकिन वर्तमान में पाईप लाईन फिर से खुल जाने के कारण पानी बह रहा है और खेत में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है। उक्त घटना की शिकायत कार्य पालन यंत्री जल संसाधन विभाग मुलताई को की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। किसान ने आवेदन के माध्यम से तत्काल चेक नं. 215 की मेन लाईन का पाईप लाईन को सुधारकर पानी लिकेज को बंद किए जाने तथा उक्त पाइपलाइन को अन्यत्र जगह स्थापित किए जाने की मांग की है.