महाबोधी महाविहार बौद्ध गया की मुक्ति के लिए बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क ने सोपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

Spread the love

महाबोधी महाविहार बौद्ध गया की मुक्ति के लिए बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क ने सोपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन 

दिनांक -3-3-2025-को बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के जिला अध्यक्ष डीएच मसोदकर के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा गया। जिसमें सभी उपासक एवं उपसिका उपस्थित थे। इस अवसर पर  आयुष्मान एस जी जाऊरकर साहब प्रदेश प्रभारी RMBKS मप्र बैतूल एवम आयुष्मान पी टी भमरकर साहब महासचिव बैतूल एवम आयुष्मान सुखराम निरापुरे जी बहूजन मुक्ति पार्टी  जिला प्रभारी बैतूल एवम आयुष्मती वृंदा नागले मेडम बैतूल एवम आयुष्मती मिथिलेश नंदिनी जाऊरकर मेडम बैतूल एवम आयुष्मती वंदना मासोदकर मेडम बैतूल एवम आयुष्मती खातरकर मेडम सारनी जिला बैतूल एवम आयुष्मान तुकाराम लोखंडे साहब बैतूल एवम आयुष्मान बी एल मासोदकर साहब प्रदेश संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा मप्र  जिला बैतूल एवम आयुष्मान दूरगासिग मर्सकोले साहब बैतुल लोकेश पाटिल , संदीप पाटिल , अमृतलाल चौकीकर , जाधोराव सूर्यवंशी ,  सुष्मित पीपरदे, एम एल पाटिल , कमलेश पंडोले , अरविंद चौकीकर , रमेश उबनारे , डॉक्टर पंजाबराव सोनारे भाऊराव भालेकर सहित अनेक लोग उपस्थित थे। सभी ने एक सुर में बुद्ध गया महाबोधी विहार को बौद्धों को सौंपे जाने  सहित अन्य तीन मुद्दों हेतु  प्रबोधन किया एवम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की।

Previous post भारतीय बौद्ध महासभा ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, महाबोधी टेंपल एक्ट रद्द करने की मांग
Next post हीरापुर ग्राम पंचायत के सहायक सचिव को हटाने ग्रामीण हुए लामबंद