मांडवी में संत रविदास के छायाचित्र और निशान को जलाने पर समाज में आक्रोश आठनेर थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

Spread the love

मांडवी में संत रविदास के छायाचित्र और निशान को जलाने पर समाज में आक्रोश आठनेर थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

बैतूल। आठनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मांडवी में हाल ही में एक अत्यंत निंदनीय घटना सामने आई है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के पूजन स्थल पर लगे छायाचित्र एवं निशान को जला दिया गया। इस घटना से ग्रामीणों और संत रविदास समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में संत रविदास समाज के युवकों सहित अन्य सामाजिक बंधुओं ने आठनेर थाने में पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। समाज के अध्यक्ष उमेश महाजन ने जानकारी दी कि यह घटना 15 अप्रैल को ग्राम मांडवी में सूरजमुखी नदी के किनारे स्थित पूजन स्थल पर घटी। वहां संत रविदास महाराज का छायाचित्र एवं निशान स्थापित था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने जलाकर खाक कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। समाज के लोगों ने इसे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का कृत्य बताते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। समाज का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश हो सकती हैं, जिन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Previous post बैतूल विधायक नें दिव्यांग बेटी की जिंदगी को बनाया आसान निकिता पवार को दी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की सौगात
Next post स्टोन क्रेशर संचालको के लिए अभिशाप बना मप्र गौण खनिज नियम 1996