
चोपना में बिजली विभाग के कर्मचारी से मारपीट करने वाले दबंगों पर हो उचित दंडात्मक कार्रवाई कर्मचारियों ने चोपना थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन
चोपना में बिजली विभाग के कर्मचारी से मारपीट करने वाले दबंगों पर हो उचित दंडात्मक कार्रवाई
कर्मचारियों ने चोपना थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन

—बारिश के कारण आई तकनीकी खराबी, चल रहा था मरम्मत कार्य—
बिजली विभाग के अनुसार 3 जून को शाम के समय आई तेज बारिश के चलते 11 केवी चोपन फीडर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस फॉल्ट को ठीक करने के लिए आउटसोर्स लाइनमैन सुभाष चंद्र हलदार द्वारा विधिवत परमिट लेकर कार्य किया जा रहा था। उसी समय चोपना निवासी सुव्रत विश्वास पिता तपन विश्वास और उनके कुछ साथी मौके पर पहुंच गए और सर्विस स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर सतीश कुमार बरडे पर बिना कार्य पूरा हुए लाइन चालू करने का दबाव बनाने लगे। सतीश कुमार बरडे द्वारा जब तकनीकी नियमों का पालन करते हुए मना किया गया, तो सुव्रत विश्वास ने न सिर्फ उन्हें अपशब्द कहे बल्कि लात-घूंसे से मारपीट भी की। इतना ही नहीं ऑपरेटर के साथ जातिसूचक गालियां भी दी गईं और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस हमले के बाद से पूरे बिजली विभाग में रोष है और कर्मचारी भय के माहौल में कार्य कर रहे हैं।
—कर्मचारियों का विरोध कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी—
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस घटना को लेकर सामूहिक रूप से थाना चोपन में आवेदन सौंपा है। आवेदन में उन्होंने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की मारपीट, धमकी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की मांग की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सभी मिलकर धरना-प्रदर्शन करेगे।