जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Spread the love

जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

बैतूल। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे ने जिला चिकित्सालय बैतूल का औपचारिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, उपचार की गुणवत्ता तथा शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने गंभीर बीमारी से जूझ रहे ग्राम बोडना निवासी आसाराम बारस्कर से मुलाकात की और उनकी चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान श्री धुर्वे ने वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श किया तथा सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे के साथ मिलकर संबंधित वार्डों का निरीक्षण भी किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने कहा कि जिले के लोकप्रिय विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रयासों से जिला चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष प्रगति हुई है। यहां अब आंखों के उच्च गुणवत्ता वाले ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं। इस कार्य में डॉ. बर्डे का योगदान अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने एक हालिया घटना का भी उल्लेख किया जिसमें कोटखेडी बुजुर्ग के कृषक श्री रविंद्र देशमुख को बैल के सींग से आंख पर गंभीर चोट आई थी। अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा तत्परता से इलाज कर उन्हें राहत दी गई, जिसके लिए परिवार ने चिकित्सकों का आभार  व्यक्त किया।
Previous post भोपाल: मनोज शुक्ला के बयान से मुस्लिम समाज में उबाल,माफी की मांग तेज़
Next post ग्राम पंचायत साकादेही में धरती आबा विशेष शिविर का आयोजन अंतिम छोर के व्यक्ति की सेवा ही मेरा राजनीतिक लक्ष्य है : जिपं उपाध्यक्ष श्री धुर्वे