
शासकीय प्राथमिक शाला खामढाना में विदाई समारोह का आयोजन, सेवानिवृत शिक्षक को दी विदाई
शासकीय प्राथमिक शाला खामढाना में विदाई समारोह का आयोजन, सेवानिवृत शिक्षक को दी विदाई

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री बेलवंशी ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा की महत्वता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, यह जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन करती है। यदि आप मन लगाकर पढ़ाई करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। ज्ञातव्य है कि शिक्षक श्री बेलवंशी के द्वारा पढाएं गए लगभग 15 विद्यार्थी वर्तमान में शासकीय सेवाओं में कार्यरत हैं। विदाई समारोह में शिक्षक श्री बेलवंशी के योगदान को याद करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक और जन शिक्षा केंद्र मोरखा के स्टाफ ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोनिश सिंगारे पटेल, पारेश्वर सिंगारे, दुलीचंद सिंगारे, शिक्षक मनोज देशमुख, सुखदेव बेलवंशी, मदनलाल उइके, अतिथि शिक्षक सतीश सिंगारे, समाजसेवी राजेश देशमुख, डॉ.टोडरमल नागवंशी, रवि मन्नारे, कमलेश देशमुख, नजरुलाल सहित विद्यार्थी, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।