मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज की महिला अध्यक्ष बनी लता वर्मा

Spread the love

मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज की महिला अध्यक्ष बनी लता वर्मा 

बैतूल। मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज की महिला इकाई अध्यक्ष के पद पर श्रीमती लता अजय वर्मा को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमती राजप्रभा वर्मा द्वारा मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज महिला इकाई की नवनियुक्त अध्यक्ष को  नियुक्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रीमती लता वर्मा ने अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल की शुरुआत पौधरोपण से करना चाहेंगी, जिसमें फूलदार, फलदार और छायादार पौधे लगाए जाएंगे। यह पहल पर्यावरण के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक होगी। इस अवसर पर नगर परिषद बैतूल बाजार की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती संजय वर्मा, श्रीमती कीर्ति वर्मा, हंसलता वर्मा, करूणा वर्मा, संगीता वर्मा, नंदिनी वर्मा तथा मनीषा वर्मा  सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रही। मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज की महिला इकाई अध्यक्ष के पद पर श्रीमती लता अजय वर्मा को नियुक्त किए जाने पर मलकापुर सरपंच श्रीमती अलका महतो, नरेंद्र पटेल, रमेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा, प्रेमकांत वर्मा, प्रदीप वर्मा, राजकुमार वर्मा, बैतूल बाजार से संजय वर्मा, जिला इकाई अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, गजानंद वर्मा, राजकुमार वर्मा, शम्भू वर्मा एवं रविकुमार वर्मा, टिकारी से जयप्रकाश वर्मा, मुकेश वर्मा, राकेश वर्मा, उमेश वर्मा, प्रमोद वर्मा, डॉ शिल्पा आलोक वर्मा, शाहपुर से नवील वर्मा, सुनील वर्मा, संजय वर्मा कुलदीप चौधरी, घोड़ाडोंगरी से सुनील पटेल, विशाल महतो, रमेश महतो, सुभाष महतो, सोहागपुर से प्रदीप पटेल, स्वदेश चौधरी, जुगल वर्मा, जीतू वर्मा, मुलताई से महेश वर्मा, बडोरा से डॉ प्रियंका, डॉ विशाल वर्मा ने बधाई दी है।
Previous post शासकीय प्राथमिक शाला खामढाना में विदाई समारोह का आयोजन, सेवानिवृत शिक्षक को दी विदाई
Next post एससी एसटी ओबीसी हिन्दूओं के लिए खुशखबरी शिक्षा के अधिकार से मुक्ति की शुरुआत।