विद्यार्थियों ने सेवानिवृत शिक्षक का किया सम्मान
विद्यार्थियों ने सेवानिवृत शिक्षक का किया सम्मान
बैतूल। शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला गोनीघाट के शिक्षक जयप्रकाश सरले 30 जून को सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विदाई सह-सम्मान समारोह आयोजित कर शाला परिवार के सदस्य, ग्रामवासी और विद्यार्थियों ने शिक्षक जयप्रकाश सरले को उनके 42 वर्षों के शानदार शैक्षिक सेवा काल के लिए सम्मानित किया। शिक्षक श्री सरले ने अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर सभी को अपनी सेवा के समय के अनुभवों से प्रेरित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सरले द्वारा संकुल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शाला गणवेश प्रदान की गई। साथ ही सभी ग्रामवासियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा की महत्वता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, यह जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन करती है। यदि आप मन लगाकर पढ़ाई करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। गौरतलब है कि शिक्षक जयप्रकाश सरले एसडी ग्रुप देवगांव के अध्यक्ष डॉ.ललित सरले के चाचा एवं सरले कंस्ट्रक्शन बडोरा के संचालक मनीष सरले और फार्मासिस्ट हरीश सरले के पापा है।।