प्रदेश की सुख-समृद्धि के संकल्प के साथ सांसद बंटी साहू की पदयात्रा पहुंची चिखली देवगांव में एसडी कॉलेज ने पदयात्रियों का किया स्वागत सांसद बंटी साहू ने कॉलेज परिसर में किया पौधारोपण, सुरक्षा का दिलाया संकल्प

Spread the love

प्रदेश की सुख-समृद्धि के संकल्प के साथ सांसद बंटी साहू की पदयात्रा पहुंची चिखली

देवगांव में एसडी कॉलेज ने पदयात्रियों का किया स्वागत

सांसद बंटी साहू ने कॉलेज परिसर में किया पौधारोपण, सुरक्षा का दिलाया संकल्प

बैतूल। प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के संकल्प के साथ छिंदवाड़ा-पांढुर्णा सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा छिंदवाड़ा से दादाजी धूनी वाले धाम, खंडवा के लिए निकाली गई पदयात्रा गुरुवार को बैतूल जिले के ग्राम चिखली पहुंची। यात्रा के ग्राम देवगांव आगमन पर एसडी कॉलेज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक सदस्यद्वय श्री रेवती प्रसाद सरले एवं श्री मदन महाजन, संस्था अध्यक्ष डॉ. ललित सरले तथा संचालक डॉ. आशीष महाजन ने सांसद बंटी साहू एवं अन्य पदयात्रियों का पारंपरिक विधि-विधान से स्वागत करते हुए पवित्र निशान की पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात कॉलेज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सांसद श्री साहू ने पौधा लगाकर सभी को पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पदयात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश देने का अवसर भी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सक्रिय योगदान देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा, पांढुर्ना सहित पूरे प्रदेश की जनता की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए सांसद बंटी विवेक साहू छिंदवाड़ा से पांढुर्ना होते हुए खण्डवा तक 411 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे है। यह सांसद श्री साहू की चौथी और सबसे लंबी पदयात्रा है। इससे पहले वे जामसांवली तक 61 किमी, महादेव तक 34 किमी और रामेश्वर धाम तक 22 किमी की पदयात्रा कर चुके हैं।
Previous post विद्यार्थियों ने सेवानिवृत शिक्षक का किया सम्मान
Next post मुलताई रेलवे स्टेशन पर अमरावती-जबलपुर ट्रेन के स्टॉपेज की मांग