मूलताई ब्लाक के जामगांव में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थापित।

Spread the love

मूलताई ब्लाक के जामगांव में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थापित हुई।

गत दिवस मूलताई ब्लाक के जामगांव में भिक्षुओं और आम्बेडकरी बुद्ध समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में थाईलैंड से मिली बुद्ध की प्रतिमा गांव का भ्रमण के बाद स्थापित हुई। प्रतिमा स्थापित कार्यक्रम में जिले सामाजिक बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।आदरणीय यावलकर दादा समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण हेतु जामगांव आकर अपने विचारों से समाज को लाभान्वित किया गया।

Previous post 23 मई बैशाख पूर्णिमा 2568 वी बुद्ध जयंती अंतरराष्ट्रीय महापर्व तथागत भगवान गौतम बुद्ध ने तथ्य के साथ सच्चाई से अवगत कराया है कि दु:ख है,दु:ख कारण,दु:ख का निवारण और निवारण का उपाय है।
Next post नगर पालिका परिषद द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर सतत् कार्यवाही, सार्वजनिक स्थानों पर थुकने पर भी होगा जुर्माना ।