*डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति का अनूठा प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन*

Spread the love

*डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति का अनूठा प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन*

भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिपण्णी करने वाले और सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले के खिलाफ मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर अनुयायियों ने इंदौर मे एक अनूठा प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया ।मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ मे संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर लम्बे समय से वकीलों के दो गुटों मे विवाद चल रहा है। इसी बीच प्रतिमा का विरोध करने वाले पक्ष का नेतृत्व करने वाले वकील अनिल मिश्रा ने डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और अपनी जुबान से लगातार बाबा साहब का अपमान कर रहा है। उसकी इस हरकत से बाबा साहब के अनुयायियों मे भारी रोष है।उसके द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध मे इंदौर की डॉ. अम्बेडकर युग सेवा समिति ने अपने अनूठे प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन के दौरान अनिल मिश्रा के पुतले की गन्दी जुबान को फिनाइल से धोकर मोड़ दिया। और सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले राकेश किशोर के पुतले को जूतों की माला पहनाकर जूते मारे। और दोनों के पुतले सड़क पर फेंक दिए, जिसपर से वाहन गुजरते रहे।समिति का कहना है की बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिपण्णी को सहन नहीं करेंगे। अनिल मिश्रा और राकेश किशोर को उनके कृत्य के लिए विधि सम्मत सज़ा मिलनी चाहिए।समिति ने बताया की यह विरोध प्रदर्शन किसी जाति, धर्म, संप्रदाय, पार्टी के विरोध मे नहीं था। बल्कि उन तुच्छ मानसिकता वाले लोगो के खिलाफ था जो बाबा साहब का और संविधान का अपमान करते है और जातिवाद करते है।प्रदर्शन से पूर्व समिति ने डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर हरियाणा मे जातिगत प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले आईपीएस वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।इस अवसर पर समिति के व सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, ईश्वर तायड़े, योगेंद्र गवांदे, भारत निम्बाड़कर, राकेश बंदावड़े, उमेश लोदवाल, सिद्धार्थ वाकोड़े, संतोष इंगले के साथ भारतीय संविधान सम्मान समिति लखनऊ की राष्ट्रीय महामंत्री बौद्धमती विमलादेवी, भारतीय संविधान सम्मान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते विभुतवंश पटना, बिहार से तथा बौद्धगया के भंते सिद्धार्थ बोधि, नांदेड़ की भिक्षुणी सासन जीना, भिक्षुणी संघशीला और नागपुर से रामाबाई वाघमारे, कांताबाई गायकवाड़ उपस्थित थे।इस अवसर पर समिति के व सामाजिक कार्यकर्ता मुरलीधर राहुल मेटांगे, भीमराव सरदार, रघुवीर मरमट, ईश्वर तायड़े, योगेंद्र गवांदे, भारत निम्बाड़कर, राकेश बंदावड़े, उमेश लोदवाल, सिद्धार्थ वाकोड़े, संतोष इंगले के साथ भारतीय संविधान सम्मान समिति लखनऊ की राष्ट्रीय महामंत्री बौद्धमती विमलादेवी, भारतीय संविधान सम्मान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते विभुतवंश पटना, बिहार से तथा बौद्धगया के भंते सिद्धार्थ बोधि, नांदेड़ की भिक्षुणी सासन जीना, भिक्षुणी संघशीला और नागपुर से रामाबाई वाघमारे, कांताबाई गायकवाड़ उपस्थित थे।

Previous post *बौध्दो / दलितों पर अत्याचार की घटनाओं पर आरपीआई (आंबेडकर) ने आक्रोश व्यक्त किया*