
20 अगस्त 25 को महु में महाबोधि महाविहार बौद्ध गया महामुक्ति आंदोलन शांति मशाल यात्रा में शामिल हुए हजारो धम्म उपासक उपासिका आम्बेडकरवादी।
20 अगस्त 25 को महु में महाबोधि महाविहार बौद्ध गया महामुक्ति आंदोलन शांति मशाल यात्रा में शामिल हुए हजारो धम्म उपासक उपासिका आम्बेडकरवादी
भिक्षु संघ,आल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम, भिक्षु संगठन भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी शांति मशाल यात्रा के अंतर्गत गत 20 अगस्त 25 को मध्यप्रदेश से महाबोधि महाविहार बौद्ध गया महामुक्ति आंदोलन शांति मशाल यात्रा भीम जन्म स्थली महु से शुरू हुई।
इस शांत मशाल यात्रा में हजारों की बड़ी संख्या में बुद्ध उपासक उपासिका आम्बेडकरवादीयो ने हाथ नीला पंचशील ध्वज दुपट्टा लिए जय जय भीम,बीटी एक्ट रद्द रद्द करो रद्द करो, विश्व धरोहर पवित्र स्थल बौद्धो को देना होगा देना होगा,सम्राट अशोक विजयश हो विजयश हो बाबा साहेब आंबेडकर विजयश हो नारे लगाते हुए प्रदर्शन करते उपस्थिति देखी गई। शांति मशाल यात्रा प्रज्ञा बुद्ध विहार के समीप डॉ बीआर अंबेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा इंदौर में समाप्त हुई।शांति मशाल यात्रा की अध्यक्षता आल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम के अध्यक्ष आकाश लामा ने किया। मशाल यात्रा के पुर्व भंते आकाश लामा जी ने बाबा साहेब आंबेडकर की पवित्र अस्थियां को नमन किया प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।