
विजय शाह के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान:पूरा देश और देश के सैनिक,पीएम के चरणों में नतमस्तक
विजय शाह के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान:पूरा देश और देश के सैनिक,पीएम के चरणों में नतमस्तक
✍️ मोहम्मद उवैस रहमानी 9893476893/9424438791
इंदौर: मध्यप्रदेश में राजनीतिक बयानबाज़ी एक बार फिर गरमा गई है। मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयान के बाद अब राज्य के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का एक नया बयान चर्चा में आ गया है। सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “पूरा देश,देश के सैनिक और नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।”
इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। विपक्ष ने इस टिप्पणी को लोकतंत्र की भावना के खिलाफ बताया है और कहा कि इस तरह की भाषा सत्ताधारी दल की सोच को दर्शाती है।
वहीं,भाजपा समर्थकों का कहना है कि डिप्टी सीएम ने यह बयान देश की सुरक्षा और विकास में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से दिया है।
अब देखना यह है कि यह बयान किस दिशा में राजनीतिक माहौल को मोड़ता है, खासकर ऐसे समय में जब बिहार में चुनावी हलचलें तेज़ हैं।