
*बौध्दो / दलितों पर अत्याचार की घटनाओं पर आरपीआई (आंबेडकर) ने आक्रोश व्यक्त किया*
*बौध्दो / दलितों पर अत्याचार की घटनाओं पर आरपीआई (आंबेडकर) ने आक्रोश व्यक्त किया*
नागपुर : दिनांक 15/10/25 : रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव *डा मोहनलाल पाटील* के नागपुर आगमन पर पार्टी के *राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री भुपेश थुलकर* की प्रमुख उपस्थिती में रवि भवन, नागपुर में देश में दलितों और अल्पसंख्यक समाज पर निरंतर हो रहे अन्याय -अत्याचार और संविधान निर्माता डा बाबासहाब आंबेडकर जी की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने, अपमान जनक टिप्पणी करने की घटनाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। *लद्दाख के बौध्द समाज के नेता सोनम वागंचुक* को जेल में डालना , बौध्द समाज के सर्वोच्च न्यायालय के *मुख्य न्यायाधीश मा.बी. आर. गवई को अपमानित करने* तथा बुध्द गया *महाबोधि महाविहार को पंडितों से मुक्त करने* के लिए आंदोलन जारी है कोई सुनवाई नही होना तथा हरियाणा में *दलित आईपीएस प्रविण कुमार जी को आत्महत्या करने* के लिए मजबूर करना । पटना में दलित समाज को पिट पिट कर मार डालना एवं देश में *लोकतंत्र को समाप्त कर संविधान में बदलाव कर मनुस्मृति लागू करने* का प्रयास पर चिंता व्यक्त की गई । लेकिन दलित समाज के *वरिष्ठ नेता अपने निजी स्वार्थ के लिए रिपब्लिकन विचारधारा छोडकर जातीवादी और धर्मान्ध ताकतों के समझौता कर जीवन यापन कर रहे है* और बाबासहाब आंबेडकर जी के अनुयायियों को गुमराह कर रहे है । इस भी चिंता व्यक्त की गई । *मिशन छोडकर कमिशन के लिए काम करनेवाले नेताओं का बहिष्कार करने* के लिए लोगों प्रेरित करने का काम करने का निर्णय लिया गया। दिनांक *16 अक्टूबर को चंद्रपुर जिला अध्यक्ष प्रिया खाडे व्दारा आयोजित कार्यक्रम* में शामिल होने। *दिनांक 8 नवम्बर 25 को अमरावती में* महाराष्ट्र प्रदेश सचिव *कैलाश मोरे* व्दारा जिला परिषद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाने का निर्णय लिया गया। बौध्द और दलितों पर हो रहे *अत्याचार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया*। बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री *कुवरलाल रामटेके*, महाराष्ट्र के सचिव *कैलाश मोरे*, विदर्भ के महासचिव श्री *भिमराव डोंगरे* , पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष श्री *विजय लांजेवार,* नागपुर जिला अध्यक्ष *श्री दुर्वास चौधरी*, नागपुर ग्रामीण अध्यक्ष *श्री रिदेश्वर बेले*, नागपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष *श्री कैलाश बोरकर, श्री उमेश पाटील* आदि उपस्थित थे।