
नेपाल के बाद अब फ्रांस में भी उबाल – मैक्रों के इस्तीफ़े की मांग,हिंसक प्रदर्शन में 200 गिरफ्तार
नेपाल के बाद अब फ्रांस में भी उबाल – मैक्रों के इस्तीफ़े की मांग,हिंसक प्रदर्शन में 200 गिरफ्तार
मोहम्मद उवैस रहमानी
9893476893/9424438791
नेपाल में हक़ूमत मुख़ालिफ़ प्रदर्शनों के बाद अब फ्रांस भी जनता के आक्रोश से सुलग उठा है। सख़्त बजट और सामाजिक योजनाओं में कटौती से नाराज़ लोगों ने बुधवार को देशभर में ज़बरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया। राजधानी पेरिस समेत कई बड़े शहरों में एक लाख से ज़्यादा लोग सड़कों पर उतर आए और राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों से इस्तीफ़े की मांग करने लगे।
स्थिति क़ाबू में रखने के लिए सरकार ने अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। *80 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए* , फिर भी जगह-जगह प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई। कई इलाक़ों में प्रदर्शनकारियों ने *कचरे के डिब्बों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।* पेरिस में एक स्कूल के बाहर आगज़नी से सड़कें घंटों जाम रहीं।
फ़्रांसीसी गृह मंत्री ने बताया कि अब तक *200 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।* प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार के कठोर फ़ैसले आम नागरिकों पर बोझ डाल रहे हैं और उनका जीना मुश्किल कर दिया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नेपाल के बाद फ्रांस में उठी यह लहर यूरोप में व्यापक असंतोष की निशानी है। सवाल यह है कि क्या बढ़ते दबाव के बीच राष्ट्रपति मैक्रों अपनी कुर्सी बचा पाएंगे या जनता का आक्रोश हक़ूमत को झुकने पर मजबूर करेगा।