*नपाध्यक्ष ने दी सहायता राशि*

Spread the love

*नपाध्यक्ष ने दी सहायता राशि*

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23 के रहवासी मायाराम  बचले जी का विगत रात्रि उनकी लंबी बीमारी से निधन हो गया। उनके परिवार एवं पुत्र अमित बचले को नगरपालिका सारनी के अध्यक्ष  किशोर बरदे ने शासन की योजना अंतर्गत अंत्येष्टि की राशि प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को संवेदना प्रकट की।

 

Previous post नेपाल के बाद अब फ्रांस में भी उबाल – मैक्रों के इस्तीफ़े की मांग,हिंसक प्रदर्शन में 200 गिरफ्तार
Next post सारनी में नये प्लांट लगाने विषय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भेंट