
समता सैनिक दल को मजबूत करने आरपीआई (आंबेडकर) तन- मन-धन से मदद करेंगे – डा मोहनलाल पाटील
समता सैनिक दल को मजबूत करने आरपीआई (आंबेडकर) तन- मन-धन से मदद करेंगे – डा मोहनलाल पाटील
भोपाल।दिनांक 14 अक्टूबर 2025 : समता सैनिक दल ,मध्यप्रदेश की ओरसे राजधानी भोपाल में प्रतिवर्षानुसार *धम्मचक्र अनुप्रर्वतन दिवस* डा बाबासहाब आंबेडकर जयंती मैदान, तुलसी नगर, भोपाल में मनाया गया। इस कार्यक्रम में पुज्य *भन्ते नागंदिपानकर* महाथेरो , भन्ते *प्रज्ञारत्न थेरो*, *भन्ते नागसेन* प्रमुख रुपसे उपस्थित थे। समता सैनिक दल के मध्यप्रदेश के संयोजक *श्री उदयभान चवरे* की अध्यक्षता एवं चिफ कमांडर *एड. हरीश लोनारे* व्दारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में *डा मोहनलाल पाटील,* राष्ट्रीय महासचिव आरपीआई (आंबेडकर), *श्री धम्मरतन सोमकुंवर* , ट्रस्टी दि बुध्दिस्ट सोसायटी आफ इंडिया, राष्ट्रीय सचिव *बी टी गजभिये*, एवं अतिथि के रुपमे आम्बेडकर जयंती समारोह के अध्यक्ष *श्री रामु गजभीये* भारतिय बौद्ध महासभा के *चिंतामन पगारे, वामन जंजाले,मनोज मानिक, अशोक पाटील* ,प्रबुद्ध महीला मडंल की अध्यक्षा *अंजली चवरे* तथा आरपीआई के *दलित बन्सोड, नरेंद्र गडपायले* मंच पर उपस्थित थे । समाज सेवा के लिए *श्री बी टी गजभिये, श्री बाबुराव ढोने, श्रीमती विजयलक्ष्मी ठक्कर, श्रीमती इंदुताई पाटिल, श्री पवनबाबु सोनवने* को सम्मानित किया गया। समता सैनिक दल के सर्वश्री *संजय पाटील, आशीष चवरे, आनंद खातरकर, ज्ञानेश्वर ढोके, घम्मपाल पुसे, विनोद वासनिक, सुभाष वाकोडे, राहुल मेश्राम, राजेश लोंगरे, विक्रांत डोंगरे, प्रकाश वाकेकर, राहुल लोनारे, उमेश नारनवरे, श्री खातरकर* आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में *डा आम्बेडकर नगर से जयंती मैदान तक समता सैनिक दल की रैली निकाली गई* । जिला पाडुंरना के समता सैनिक दल के *बढी संख्या में सैनिक* उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा मोहनलाल पाटील ने संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में दलितों पर बढते अत्याचार एवं संविधान बदलने की बात, संविधान निर्माता *डा बाबासहाब आंबेडकर जी के प्रति फैलाई जा रही* नफरत के देखते हुये समता सैनिक दल अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। *रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आंबेडकर*) दल को तन, मन, धन से मदत करेंगी।