
*स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, स्कूलों में बच्चों ने स्वच्छता पर चित्रकारी की, निबंध लिखे*
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, स्कूलों में बच्चों ने स्वच्छता पर चित्रकारी की, निबंध लिखे*
सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर कॉलोनी एवं बगडोना के स्कूलों कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने डस्टबिन प्रयोग पर जय स्तंभ पर किया नुक्कड़।_
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान के तहत सफाई मित्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। वहीं स्कूलों में चित्रकला, वाद विवाद, निबंध स्पर्धाएं आयोजित की गई। केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि सोमवार को स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता से जोड़ने के लिए वाद विवाद, चित्रकला और निबंध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर कॉलोनी, बगडोना के शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर शोभापुर के संजीवनी क्लीनिक में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सभी सफाई मित्रों की जांच की गई। नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने जय स्तंभ चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। बच्चों ने लोगों को अलग-अलग डस्टबिन के प्रयोग की जानकारी दी। इससे पूर्व शनिवार को शोभापुर अस्पताल परिसर की सफाई की गई। एकीकृत विद्यालय शोभापुर में विद्यालय स्तर की स्पर्धा का आयोजन किया गया। वहीं रविवार को पाथाखेड़ा में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को सफाई की जानकारी दी गई। सभी कार्यक्रमों में संबंधित वार्ड पार्षद, स्कूल के प्राचार्य, प्रधानपाठक, शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यार्थी, वार्ड वासी उपस्थित रहें।
*आज भुजलिया घाट की श्रमदान से होगी सफाई*
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार 23 सितंबर को नदी, तालाब, नालों एवं अन्य जलीय संरचनाओं की सफाई के तहत भुजलिया घाट वार्ड 32 शक्तिनगर शोभापुर कॉलोनी में दोपहर 12 बजे से श्रमदान किया जाएगा। नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि श्रमदान में जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठन, आम नागरिक, नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।